Tuesday, September 9, 2008

मैं नहीं कवयित्री

मैं नहीं कवयित्री .
मन में द्वेव्श राग का वास,
कटु वचन सुन होती त्रास...
मन बुद्धि जो...
दूजे मनुष्य पर विपदा ढाहे...
नहीं सुन्दर वो मन मंदिर...
जो दुजों को नीच बताए...
मैं नहीं कवयित्री
कविता लिखना है एक पूजा
परम आत्मा से मिल जाना
सुन्दर स्पष्ट न हो मन जिसका...
वो कर पाए कैसे पूजा...

मैं नहीं कवयित्री ..
पर मुझको है कवयित्री बनना ....!!!

मुझको भी दो न शब्द ,

मुझको भी दो न शब्द ,
मुझको भी कहनी है कविता...
सुर ताल वेदना...
कन कन भेदना...
मट मैले मन के शरीर को,
है अपने अश्रुओं से रेंतना...
आत्मग्लानी से भर भर जाऊं
क्यूँ नहीं कह पाती मैं कविता...
मुझको भी दो शब्द इस्श्वर..
मुझको भी कहनी है कविता...!!!
www.hamarivani.com