Wednesday, June 4, 2014

झुक रहे कंधे

अब तुम्हारी तंग चाल
मेरे  झुक रहे , कंधे हुए
 झुर्रियों में क़ैद सभी
अतीत के क़िस्से हुए
उफानों  और घाटों का
लेखा जोखा सा हुआ
खुरदुरापन
तुम्हारी हथेलियों का
क्यों
गुज़रना  ही रहता है
बार बार
उन्हीं
 स्मृतियों से
जहाँ तुम चलते थे आगे
मैं
तुम्हारे ठीक पीछे


पूर्णता...

कोई पूर्णता
कभी साधी गई है भला
कि जो साधना है मुझको
सागर
जो है सदियों से वही
और मैं
एक सीमित काल सी
हर बार नई
कैसे निकलूँ
 सीपियों की थाह पाने
मोतियों की पाल बाँधे ....
वह समृद्ध अपने आप में
सदा
और मैंने सोचा
अनादि से
मेरी
 प्रतीक्षा भर करता हुआ

Tuesday, June 3, 2014

बेवजह साहिलों से लड़ूँ

बेवजह साहिलों से लड़ूँ
क्या करूँ
मौज हूँ
मौज हूँ
मौज हूँ

हर सहर जो वहाँ
दूर तक जा बसी
जिसमें अँगड़ाईयां
ले रही ज़िन्दगी
बहकी आवाज़ हैं
और परछाईंयां
बस वही कुछ समन्दर भरूं
क्या करूँ
बेवजह साहिलों से लड़ूँ
क्या करूँ
मौज हूँ
मौज हूँ
मौज हूँ

गुनगुनाता रहे
चाँद भी रात भर
झूलती हो सबा
मखमली बाँह पर
रात कोई नया
ख़्वाब करती बयाँ
अब कहीं डूबती चंद यादें कहूँ
क्या करूँ
बेवजह साहिलों से लड़ूँ
क्या करूँ
मौज हूँ
मौज हूँ
मौज हूँ

कब समझता है दिल
रतजगों की वजह
बेख़बर बारहां
बस मचलता रहा
कब कहाँ से मिली
इसको बेईमानियां
हूँ जो शोला अभी कुछ जलूँ या बुझूँ
क्या करूँ
बेवजह साहिलों से लड़ूँ
क्या करूँ
मौज हूँ
मौज हूँ
मौज हूँ

है तेरे ज़िक्र में
कैसी ख़ुशबू बता
कि महकता रहे
दर्द अश्कों भरा
साज़िशों  की फ़क़त
कोशिशें दरमियाँ
 बच गया है जो हासिल उसको पढ़ूँ
क्या करूँ
बेवजह साहिलों से लड़ूँ
क्या करूँ
मौज हूँ
मौज हूँ
मौज हूँ






Sunday, June 1, 2014

जगा कर रखना

रात में नींद की चौकसी करता
 फटेहाल मन ..
अब ठोकता है स्मृतियों की लाठी 
फोड़ता है माथा .... 
ध्वस्त धमनियों में शोकाकुल
 ठहाके लगाता है मानवता का चोर ...
 जगा कर रखना , ऐ ! पेड़ों पर ग़दर मचाती हवा ...
" जागते रहो जागते रहो " चिल्लाते हुए मुझे कोसती रहना...
 कि हर पेड़ की हर शाख अब भूतों का अड्डा लगती है और
 एक लाश लटकती है जो उस पर ... मुझ को मुझ सी लगती है ....

प्रार्थना किससे करूँ ......

कविता ...पुल बाँधती थी
भ्रम की रस्सियों से ..
कभी अट्टहास भर थी
कभी ...
हुंकारती सी
कभी गोल गोल
अपनी ही परीधि में
खोजती..
जाने क्या ....
पर अब कविता
गुट बाँधती है..
काटती है अपनी क़िस्में
और छाँटती है
जुडने और जोड़ने की
सब कलाएँ ...
तुम सुन रहे थे...
सहज होने की सभी
संभावनाएँ ,थीं बचीं
अब तुम नहीं तो
सोचती हूँ .... प्रार्थना
किससे करूँ ...








www.hamarivani.com